GOVT DECISION K MUTABIK FREE ADMISSION GIRLS K LIYE ,MEDICAL,PHARMACY,AGRICULTURE,& HIGHER EDUCATION
गवर्नमेंट ऑफ़ महाराष्ट्र ने सर्कुलर जारी किया है जिसमें लड़कियों को मुफ्त में एडमिशन दिया जा रहा है टोटली मालूमात वीडियो में बताई गई है और कोर्स के नाम भी बताए गए हैं और कंडीशन भी बताई गई है (GIRLS FREE OF COST ADMISSION GROUP ACCORDING TO GOVT OF MAHARASHTRA CIRCULAR)
Send to any group
प्रतिभा सम्मान
शिक्षा मंत्रालय ने निकाले ये पांच मुफ्त AI कोर्स, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
How to apply AI Courses : इन सभी कोर्सेस को करने के लिए बस SWAYAM पोर्टल पर लॉगिन करके कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
Swayam Portal AI Courses: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग को बढ़ता हुआ देखकर शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. मंत्रालय ने ई लर्निंग स्वयम पोर्टल (Swayam portal) पर छात्रों के लिए पांच फ्री एआई कोर्स लॉन्च किए हैं. अब इन कोर्सेस की मदद से स्टूडेंट्स न सिर्फ टेक्नोलॉजी की बारीकियां सीखेंगे बल्कि प्रैक्टिकल अनुभव भी प्राप्त करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 कोर्सेज के नाम, अवधि और अप्लाई करने का तरीका.
Ai/ML using python
इसमें स्टैटिस्टिक्स, लीनियर एल्जेब्रा, ऑप्टिमाइज़ेशन और डेटा विजुअलाइज़ेशन का बेसिक सिखाया जाएगा.
इस कोर्स में पाइथन भाषा पर पूरा फोकस होगा.
इस कोर्स की अवधि 36 घंटे की होगी
Cricket Analytics With AI
इस कोर्स में क्रिकेट को उदाहरण बनाकर स्पोर्ट्स एनालिटिक्स सिखाया जाएगा. यह 25 घंटे का कोर्स है.
AI in Physics
मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क्स के जरिए इस कोर्स में फिजिक्स कैसे सॉल्व किया जाए, इस बारे में सिखाया जाएगा. यह कोर्स 45 घंटे का होगा.
AI in Accounting
इस कोर्स के माध्यम से बताया जाएगा अकाउंटिंग प्रैक्टिस में एआई का यूज कैसे कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 45 घंटे की होगी.
AI in Chemistry
इस कोर्स के माध्यम से दवा डिजाइन, मॉलेक्यूल प्रॉपर्टीज प्रिडिक्शन और रिएक्शन मॉडलिंग सिखाई जाएगी. यह कोर्स भी 45 घंटे का होगा.
ऐसे करें आवेदन
इन सभी कोर्सेस को करने के लिए बस SWAYAM पोर्टल पर लॉगिन करके कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बहुत आसान है. इस कोर्स के लिए कोई फीस नहीं है.
वहीं कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
